
एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में पंजाब के उच्च शिक्षा विभाग के सौजन्य से विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम के तहत कॉलेज के स्टूडेंट् सैंट्रल एसोसिएशन द्वारा रील मेकिंग,रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही स्वच्छता को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ने के महत्त्व पर ज़ोर देते हुए चल रहे अभियान से विद्यार्थियों को जागरूक करवाने के उद्देश्य से ही इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से प्रतिभागिता की । डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज हमेशा से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाली गतिविधियों से परिचित करवाते हुए उसमें सक्रियता से भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित एवं प्रेरित करता रहता है ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों से न केवल परिचित हो बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी अपना योगदान दे सके। विकसित भारत की थीम पर पोस्टर मेकिंग में पलक ने प्रथम, दीया तलवार ने द्वितीय एवं मन्नत कौशल ने तृतीय स्थान हासिल किया, स्वच्छ भारत की थीम पर अक्षत शर्मा ने प्रथम, मेघा ठाकुर ने द्वितीय एवं नताशा ने तृतीय स्थान हासिल किया एंटी रैगिंग थीम पर आशुतोष ने प्रथम मुस्कान ने द्वितीय एवं शिवालिक ने तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में महकप्रीत कौर एवं अमनप्रीत कौर ने प्रथम, निहारिका शर्मा एवं वैष्णवी कुशवाहा ने द्वितीय तथा कीरत एवं कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया।रील मेकिंग प्रतियोगिता में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता में तरनप्रीत सिंह ने प्रथम, प्रथम ने द्वितीय एवं युविका ने तृतीय स्थान, एंटी रैगिंग थीम में सृष्टि ने प्रथम महक ने द्वितीय एवं संतोष ने तृतीय स्थान हासिल किया, विकसित भारत में आदित्य ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए उन्होंने स्टूडेंट सैंट्रल एसोसिएशन के डीन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगमोहन मागो के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी प्रेरणादायी गतिविधियां करवाते रहे।