
एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर जालंधर सर्वदा जहां एक तरफ विद्यार्थियों के सर्वांगीण एवं सर्वपक्षीय विकास को अधिमानता देता है वहां दूसरी तरफ अपनी फैकल्टी के बहुपक्षीय विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहता है। इसी श्रृंखला में कॉलेज के IQAC के सौजन्य से ‘Mental Hygiene’ पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के विषय मेंटल हाइजीन की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक परिवेश में सभी को बहुत ज्यादा मानसिक दबाव का दंश झेलना पड़ता है शारीरिक स्वास्थ्य के लिए तो काफी लोग जिम का सहारा ले लेते हैं लेकिन मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व को अभी भी ज्यादा लोग समझ नहीं पाए हैं। राष्ट्र निर्माता टीचर्स के मानसिक स्वास्थ्य का सही होना इसलिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि उनके ज्ञान के माध्यम से ही विद्यार्थी अपने भविष्य का निर्माण करते हुए अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए समाज के विकास में में अपना सहयोग दे सकते हैं। इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन के रूप में साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निहारिका मजूमदार एवं मैडम हरप्रीत कौर ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अपने विचार सांझा किये। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के विज्ञान की चर्चा करने के साथ ही साथ मानसिक विकारों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व, मानसिक विकारों से निपटने के विभिन्न पहलुओं, भावनात्मक रूप से सुदृढ़ होने एवं तनाव रहित जिंदगी जीने के विभिन्न पक्षों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कई एजुकेशन प्रोग्राम्स है और अगर हम जागरूक रहकर और मन को शांत रखने वाली तकनीकों का सहारा लेकर अपना जीवन बिताते हैं तो निश्चित रूप से हमारा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और हम एक अच्छा जीवन जी सकते हैं जिससे न केवल हम अपने बल्कि परिवार एवं समाज के कल्याण में भी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ध्यान के महत्त्व पर भी जोर डाला और सभी टीचर्स को ध्यान भी करवाया।डॉ ढींगरा ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व को बताने के लिए मैडम निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की तथा इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डॉ अंजना कुमारी एवं डॉ पायल अरोड़ा की प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह सार्थक विषयों पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करवातें रहे