एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के प्राध्यापक श्री अमनदीप ठाकुर को मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में NPTEL Star रूप में सम्मानित किया गया। श्री अमनदीप अभी तक NPTEL से 19 कोर्स पूर्ण कर चुके हैं और इस सत्र में उन्हें मार्केटिंग के क्षेत्र में NPTEL स्टार का सम्मान प्राप्त हुआ है और अभी तक उन्होंने विभिन्न IIT’s एवं IIM’s से 4 कोर कोर्स एवं तीन इलेक्टिव कोर्स पूरे किए हैं। श्री अमनदीप ठाकुर ने NPTEL के मार्केटिंग पाठ्यक्रम में भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्री अमनदीप ठाकुर की शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी तो विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियों को चूमते ही हैं हमारे प्राध्यापक भी निरंतर मेहनत करते हैं और अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करके न केवल स्वयं का नाम रोशन करते हैं बल्कि हमारे कॉलेज को भी गौरवान्वित कर रहे हैं। डॉ ढींगरा ने कहा कि निश्चित रूप से श्री अमनदीप हमारे बाकी टीचर्स के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। श्री अमनदीप ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा जी की प्रेरणा एवं कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला के मार्गदर्शन को दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।