एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस के आईटी फोरम द्वारा ‘टैक वाइब्स’2025’ का आयोजन किया गया। टैक वाइब्स 2025 के अवसर पर डीबगिंग, वेब डिजाइनिंग,एवं नेट सैवी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कि आइ टी से जुड़े होने के कारण विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज होना आज के समय की मांग है और इस तरह की प्रतियोगिताएं निश्चित रूप से उन्हें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में न केवल निपुण बनाती है बल्कि टेक्निकल समस्याओं को सुलझाने की उनकी सामर्थ्य को और भी ज्यादा निखारती है। डीबगिंग की प्रतियोगिता में अर्शिया जयरथ एवं एकम ने प्रथम, तान्या आनंद एवं सबनूर कौर ने द्वितीय, आसीस कौर एवं परमीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया,वेब डिजाइनिंग में हिमांशु एवं सिमरजीत सिंह ने प्रथम,युविका एवं मधुसूदन ने द्वितीय,तन्मय गर्ग एवं पुलकित नैलवाल तृतीय स्थान हासिल किया। नेट सैवी में सानिया एवं वंश ने प्रथम,अंकुर एवं समायरा ने द्वितीय तथा मेहताब और नूर ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। टेक वॉइब्स 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उन्होंने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रूपाली सूद, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगमोहन मागो एवं मैडम पल्लवी मेहता के प्रयासों की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।