एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के प्राध्यापक श्री अमनदीप ठाकुर को शिक्षा मंत्रालय के सौजन्य से आईआईटी कानपुर में NPTEL स्टार के रूप में सम्मानित किया गया। श्री अमनदीप ठाकुर अभी तक NPTEL से मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में 19 कोर्स पूरे कर चुके हैं पंजाब से वह अकेले ऐसे आमंत्रित विद्वान थे जिनको इस सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा श्री अमनदीप ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि करते हुए आगे बढ़ते रहे और अपने व्यक्तित्व का विकास करते रहे, उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित होने के लिए शिक्षकों को भी निरंतर अपने ज्ञान का विस्तार करते रहना समय की मांग है। डॉ ढींगरा ने कहा कि हमारा कॉलेज शिक्षकों के शैक्षणिक विकास के लिए भी हर वह अवसर प्रदान करता है जिससे वह प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके। श्री अमनदीप ठाकुर ने अपने शानदार सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा,अपने माता-पिता एवं प्राचार्य नीरजा ढींगरा के निरंतर प्रोत्साहन एवं प्रेरणा को दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।