एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के बीबीए छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी समरजीत सिंह ने जे़वियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट भुवनेश्वर में एमबीए पाठ्यक्रम में चयनित होकर कॉलेज को गौरवान्वित किया। समरजीत सिंह ने CMAT(Common ManagementTest) में 99.497 परसेंटाइल,NMAT(NMIMS Management aptitude test) में 99.3 परसेंटाइल तथा SNAP (Symbiosis National aptitude test) 92.3 परसेंटाइल हासिल करके इस सीट पर अपने नाम की मोहर लगवाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने समरजीत सिंह को बधाई देते हुए अपने भविष्य के सपनों को साकार करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज के प्राध्यापकवृंद का निरंतर प्रयास रहता है कि वे विद्यार्थियों की प्रतिभा को तलाशते हुए उन्हें उनके सपनों को साकार करने में निरंतर मार्गदर्शन देते रहे।समरजीत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा के सफल नेतृत्व कॉमर्स विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका अरोड़ा,डॉ पायल अरोड़ा,मैडम गरिमा अरोड़ा एवं मैडम इनायत के निरंतर मार्गदर्शन को दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।