जालंधर: एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा सिविल हॉस्पिटल के संयुक्त सौजन्य से 250 dozes के साथ फोर्थ वैक्सीनेशन कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा इस कैंप के आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा अधिकतर लोगों तक इस वैक्सीनेशन को सुविधा पूर्वक पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने के लिए फिजियोथैरेपी विभाग निरंतर कैंप लगाने के लिए प्रयासरत रहा है कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नीरजा ढींगरा ने फिजियोथैरेपी विभाग के अध्यक्ष नीरज डॉक्टर नीतिका गुप्ता प्रभ नीत कौर तथा कॉलेज के एल्युमिनस उदय सहगल के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी कैंप लगाने के लिए प्रेरित किया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।