जालंधर: एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के m.a. म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित किया विवेक वर्मा ने 1374/ 1600 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान काजोल ने 1333 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान एवं सुमित कुमार ने 1304 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान हासिल किया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने विद्यार्थियों को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट विभाग की अध्यक्ष अनुपम सू द एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।