जालंधर :गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की ओर से एलान किए गए m.a. सेमेस्टर थर्ड के नतीजे में एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने मेरिट में अपनी जगह बना कर कॉलेज के मान को बढ़ाया कॉलेज की विद्यार्थी वंशिका दत्ता ने 381/ 400 अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में पहला स्थान दिव्या अरोड़ा ने 377 /400 अंक प्राप्त करके तीसरा प्रिंस प्रभाकर ने 376 /400 अंक प्राप्त करके चौथा चरणजीत सिंह ने 372 /400 अंक प्राप्त करके छठा और गगनदीप कौर ने 345/ 400 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान प्राप्त किया प्रिंसिपल डॉक्टर नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी उन्होंने फाइन आर्ट विभाग के डॉक्टर रिंपी अग्रवाल और मैडम अमनदीप के यत्नों की प्रशंसा की जिनकी रहनुमाई से विद्यार्थियों ने यह प्राप्ति हासिल की
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।