
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व के साथ कपूरथला (पंजाब) में 26 से 29 जुलाई 2025 तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर XVIII टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में कक्षा 10वीं के छात्र नमिश मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पंजाब और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। नमिश की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आरती शोरी भट् ने नामिष मल्होत्रा की इस उपलब्धि पर कहा कि नमिश मल्होत्रा ने अपने अनुशासन, मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। इस सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा कि वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और अपने स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन करें।