जालंधर: एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में वार्षिकोत्सव ‘अभिजित’ 2.0 conquer the happiness का आयोजन
श्री मती सुष्मा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, चेयरपर्सन
और अध्यक्ष, एपीजें सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च] के आशीर्वाद से एपीजे स्कूल, टांडा रोड,
जालंधर में शनिवार, फरवरी को वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। उनके मार्गदर्शन
और आशीर्वाद नें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई | इस अवसर पर मुख्य अतिथि (क्षेत्रीय ‘भविष्य निधि
आयुक्त, जालंधर) की सुश्री जशनदीप कौर भी उपस्थित थी। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि मैडम जश्नदीप कौर जी,
स्कूल प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा जी और आये हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पारंपरिक दीप जलाकर की। इसके उपरांत “जर्नी
ऑफ ऊअ लीडर” वीडियो के माध्यम से डॉ. सत्यपाल जी (संस्थापक अध्यक्ष) को याद किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल संगीता
निस्तंद्रा जी ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से छात्रों की उपलब्धियों को सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्माइल
डांस से हुई जिसमें प्री-प्राइमरी विंग के नन्हें विद्वार्थियों ने अपने अभिनय की प्रस्तुति दी। महाकाली नृत्य के माध्यम से छात्र-
छात्राओं ने बुराई पर विजय दिखाते हुए अनूठी प्रस्तुति दी| इसके बाद छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुतियों की
एक श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें फूल नृत्य, छाता नृत्य, सूफी, मैक्सिकन नृत्य और अन्य मनमोहक प्रस्तुतियों ने उत्सव में चार
चांद लगा दिए। अंत में ‘विरासत दे रंग शीर्षक से एक उच्च ऊर्जा गिट्दा-भांगड़ा प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, जहां मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती
संगीता निस्तंद्रा ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि मैडम जश्नदीप कौर (क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त
जालंधर) ने अपने संबोधन में अपने जीवन के अनु्ववीं के बारे में बताया और स्कूल के संस्थापक और उन्होंने एपीजे परिवार
को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तांद्रा ने इस आयोजन को
सफल बनाने के तलिए विद्यालय समुदाय के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में
उन्होंने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों का सर्वाँगीण विकास व तकनीकी शिक्षा पर जोर दे रहा है और
विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध ले

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।