एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, जालंधर में हमारे संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय श्री सत्य पॉल जी की धर्मपत्नी एवं वर्तमान चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी की माताजी, श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी की पुण्यतिथि को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, प्रार्थनाएं एवं उनके प्रेरणादायी जीवन पर चिंतन किया गया।

प्रार्थना सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तंद्रा जी, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी , जिसमें उन्हें एक ममतामयी, विनम्र, प्रेमपूर्ण एवं करुणामयी व्यक्तित्व के रूप में स्मरण किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तंद्रा ने डॉ. गर्ग, वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार, एपीजे एजुकेशन द्वारा भेजा गया संदेश को पढ़कर सुनाया एवं विद्यार्थियों को श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी के प्रेरणास्पद कार्यों और समर्पित जीवन से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि श्रीमती पॉल कला की विभिन्न विधाओं की प्रेमी एवं उत्साही समर्थक थीं और उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश भाग कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में समर्पित किया।

यह आयोजन एक भावुक श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया गया, जिसने यह सुनिश्चित किया कि उनका जीवन और कार्य भविष्य की पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।