आज महावीर मार्ग स्थित एपीजे स्कूल जालंधर में जूम ऐप के माध्यम से प्राइमरी कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के छात्रों ने अपने घरों से ऑनलाइन होकर  बड़े हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। पहली तथा दूसरी कक्षा के छात्रों की टॉक का विषय मेरा स्कूल रहा वहीं तीसरी कक्षा के छात्रों ने मेरा परिवार विषय पर अपने विचार बड़े ही सुंदर तथा रोचक ढंग से प्रस्तुत कर समा बांध दिया। विद्यालय के प्रिंसीपल गिरीश कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न तो केवल मात्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में छात्रों के लिए सहायक होती हैं अपितु घरों से ऑनलाइन होकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की उर्जा को भी सकारात्मकता की ओर ले जाने में सक्षम हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।