एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की चौथी कक्षा कीअहाना ने नेशनल लेबर और स्टेट लेवल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता हासिल की है ।उसने UCMAS (अबेकस) अबेकस एंड मेंटल अर्थमैटिक कंपटीशन में नेशनल लेवल में सातवां स्थान हासिल किया ,एन.ओ. एफ इंग्लिश ओलंपियाड में पहला स्थान, एन .ओ.एफ. जूनियर मैथ्स में पांचवा A+ ,एन.ओ.एफ. जूनियर साइंस में चौथ A+, एन.ओ.एफ. जूनियर इंग्लिश में पहला A++, UCMAS (लिटरेरी एंड फ़्लैश कंपटीशन में स्टेट लेवल पर पहला स्थान और एनटीएसई में 118वां स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तन्द्रा जी ने अहाना तथा उसके परिवार को इस सफलता पर बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।