एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अंतर्सदन ‘ इम्यूनिटी  बूस्टर सैलेड मेकिंग ‘प्रतियोगिता ज़ूम ऐप के द्वारा करवाई गई। इस प्रतियोगिता में चारों सदन (अरावली ,विंध्या ,शिवालिक और नीलगिरी) के 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया । यह मिडिल और सीनियर स्तर पर करवाई गई । इस प्रतियोगिता द्वारा विद्यार्थियों ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें पौष्टिक भोजन लेना चाहिए ।विद्यार्थियों ने  यह भी बताया कि स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए  पौष्टिक सलाद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिसके द्वारा विद्यार्थियों ने सलाद के भिन्न-भिन्न पौष्टिक तत्वों की भी जानकारी प्रदान की। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण विद्यालय के प्रिंसीपल  गिरीश कुमार जी औरअलका राय थे ।  गिरीश कुमार जी ने बताया कि कोरोना काल में हमें रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पौष्टिक भोजन करना चाहिए और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला सलाद इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है ।उन्होंने कहा कि इस  प्रतियोगिता से हमें विद्यार्थियों का  कुशल और युवा पाककर्मी रूप देखने को मिल रहा है।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-
 मिडिल प्रतियोगिता :-
पहले स्थान पर पर्ल अरोड़ा
दूसरे स्थान पर सना गुलाटी
तीसरे स्थान पर अयान गुप्ता
 सीनियर  प्रतियोगिता :-
पहले स्थान पर  नित्या वासन
दूसरे स्थान पर  रीत कौर और निकिता कुमार
तीसरे स्थान पर सहज धीर
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।