एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्राइमरी विंग के द्वारा जूम ऐप के जरिए मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया तथा विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, प्रहसन तथा गायन के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पूरे कार्यक्रम को छह हिस्सों में बांटा गया। विद्यालय के प्रिंसीपल गिरीश कुमार जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों तथा उनकी माताओं को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मां ही बच्चे का पहला गुरु होती है। बच्चा जो भी सीखता है सर्वप्रथम अपनी मां से ही सीखता है। यह मां ही है जो जीवन में अच्छे और बुरे की समझ देती है तथा हमारे लिए प्रेरणास्रोत होती है इसलिए मां का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। प्रत्येक बच्चे को अपनी मां का मान सम्मान करना चाहिए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।