जालंधर :एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, जालंधर में ज़ूम ऐप के जरिए स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, अध्यापक गण एवं अभिभावक शामिल हुए। इस समारोह में विद्यालय के नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों ने देश की आज़ादी को तथा शहीदों को याद करते हुए अपनी अंग्रेजी व हिंदी की कविताएं सुनाई, जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा और विद्यालय के थिएटर विभाग के विद्यार्थियों ने अपने नाटक ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ द्वारा देश के अमर शहीदों को नमन किया । नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति के विभिन्न गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने आज़ादी के वास्तविक अर्थ तथा महत्व को दर्शाते हुए हिंदी व अंग्रेजी में अपने विचार भी प्रस्तुत किए।विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने जब गीत ‘ऐ वतन, मेरे वतन’ प्रस्तुत किया तो दर्शक झूम उठे। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम बहुत खुशनसीब हैं कि हम स्वतंत्र देश में पैदा हुए हैं परंतु हमें देश को आजाद करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को भी नहीं भुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन 75 वर्षों में हमने हर क्षेत्र में उन्नति की है जैसे जीडीपी, विज्ञान, शिक्षा आदि। इस उन्नति का श्रेय न केवल सरकारी नीतियों को बल्कि सभी भारतवासियों के अथक परिश्रम को भी जाता है। हम यह न सोचें कि देश ने हमें क्या दिया हमेशा यह सोचे कि हमने देश के लिए क्या किया । उन्होंने कहा कि हमें व्यक्तिगत हितों को त्याग कर देश के हित को सर्वोपरि रखना चाहिए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।