
एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
जैसा कि हमारे एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सेठ सत्यपाल जी और
एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाॅल बर्लिया जी ने कल्पना
की थी कि छात्रों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना मानव निर्माण और
राष्ट्र निर्माण का पहला कदम है, एपीजे स्कूल मॉडल टाउन भी इसी उद्देश्य के
साथ मूल्य आधारित प्रदान करने में विश्वास रखता है ।
78वें स्वतंत्रता दिवस को उत्साह और उमंग के साथ मनाने के लिए एपीजे
स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी ने तिरंगा फहराकर
कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गीत 'जहाँ डाल-डाल पर'
तथा 'सारे जहाँ से अच्छा' दो समूह गाए गए। जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति
की लहर दौड़ गई। विद्यार्थियों द्वारा अपनी देशभक्ति को अभिव्यक्त करते हुए
एक सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
संचित गुप्ता को उनकी पुस्तक के लिए और खुशवीन को खेल के क्षेत्र में
उपलब्धियां हासिल करने के लिए और अयान भाटिया, इयाना भाटिया और
उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। पहली और दूसरी कक्षा के
विद्यार्थियों ने तिरंगे रंग के कपड़े पहनकर तिरंगे के प्रति अपना प्यार जताया
और सुंदर तिरंगे लहराए। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने कक्षा में
देशभक्ति से संबंधित नारे लगाए और अपना भोजन भी तिरंगे से संबंधित लेकर
आए। कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा भेजा गया देशभक्ति
से संबंधित वीडियो दिखाया गया, प्रश्न पूछे गये तथा सही उत्तर देने वालों को
पुरस्कार वितरित किये गए। स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषणों ने छात्रों को
नव सशक्त भारत की उपलब्धियों से अवगत कराया। स्कूल ने डॉ. सत्यपाल जी
को याद किया जो एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और स्वतंत्रता संग्राम के
दौरान जेल गए थे। उनका उद्देश्य एक महान राष्ट्र का निर्माण करना था।
कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी ने छात्रों को भारतीय नेताओं
द्वारा दिखाए गए नेक रास्ते पर चलने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के
लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।