
एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की प्रथम महिला एवं एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के सम्माननीय संस्थापक डॉ. सत्य पॉल जी की धर्मपत्नी श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी की जयंती के उपलक्ष्य में भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।यह दिन श्रद्धा, स्मरण और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों से हुआ, जिससे वातावरण में आध्यात्मिकता की अनुभूति हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रमों ने श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी के जीवन मूल्यों और दृष्टिकोण को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस के पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल जी ने एपीजे एजुकेशन की अध्यक्षा तथा उनकी सम्मानीय सुपुत्री श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी द्वारा भेजा गया भावनात्मक संदेश पढ़ कर सुनाया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण चित्रकला प्रदर्शनी रही, जिसे विद्यालय के कला विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। विद्यार्थियों ने करुणा, सौम्यता एवं आंतरिक शक्ति जैसे विषयों पर आधारित कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं — ये सभी वे गुण हैं जो श्रीमती पॉल जी के व्यक्तित्व और विरासत को परिभाषित करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल जी ने कहा कि सम्माननीय श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी ने एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक डॉ. सत्य पॉल जी के साथ मिलकर शिक्षा और मूल्यों के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह अतुलनीय है। उनकी विनम्रता, दृढ़ता और सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।कार्यक्रम का समापन कृतज्ञता संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को श्रीमती राजेश्वरी पॉल जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया।