एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देने के लिए हवन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक श्री डॉ. सत्यपाल जी और एपीजे सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी के नेतृत्व में विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देने के लिए आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थी, उनके अभिभावक, कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी, मुख्याध्यापिका श्रीमती नम्रता शर्मा जी, रिदम इंचार्ज श्रीमती निधि घई जी तथा अध्यापकगणों ने मिलकर हवन में भाग लिया।हवन के दौरान पंडित जी ने मंत्रोच्चार व हवन सामग्री का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों से हवन करवाया। विद्यालय प्रांगण वैदिक मंत्रोच्चार एवं जयघोष से गूंज उठा।सभी अध्यापकों और उनके अभिभावकों ने विद्यार्थियों को उनके अच्छे अंक लाने के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन पर फूल बरसाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में प्रवेश पत्र तथा पैन भी प्रदान किए।हवन बाद में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।