एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की नवगठित छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रेसिडेंट श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी का मानना है कि बच्चों में नेतृत्व की भावना जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम एक प्रेरणादायक वीडियो दिखाई गई।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा ‘मेक मी द कैंडल ऑफ पीस’ गीत का भावपूर्ण गायन किया गया। जिसने कार्यक्रम के लिए एक शांत और आशा पूर्ण माहौल तैयार किया। इसके पश्चात स्कूल परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को उनकी उपलब्धि और क्षमता को मान्यता देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चंदेल जी द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को बैज और सैश प्रदान किए गए।नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया।इसके पश्चात स्कूल के हेड बॉय ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई।स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद सदस्य –
सीनियर विंग
हेड बॉय -अभिराज अग्रवाल
हेड गर्ल – आस्था कपूर
वाइस हेड बॉय – शालीन कालरा
वाइस हेड गर्ल – सानवी महाजन
जूनियर विंग
जूनियर हेड बॉय – सुहान शर्मा
जूनियर हेड गर्ल – मिष्टी सैनी
वाइस हेड बॉय- हयान
वाइस हेड गर्ल – गनीव कौर
इस शपथ ग्रहण समारोह ने नव निर्वाचित सदस्यों में कर्त्तव्य और गर्व की भावना पैदा की, जिसने स्कूल समुदाय की सेवा में उनकी यात्रा की शुरुआत को चिह्नित किया।
इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चंदेल जी ने कहा कि अपनी योग्यता के परिणाम स्वरूप आज यह नवनिर्वाचित विद्यार्थी इस मंजिल पर पहुंचने में सक्षम हुए हैं परंतु इन विशेषाधिकारों के साथ-साथ कई कर्तव्य भी जुड़े हुए हैं अतः यह एक सुनहरा अवसर है कुछ कर दिखाने का तथा अपने विद्यालय के नाम को ऊंचाइयों पर ले जाने का साथ ही उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को निडर कर्तव्यनिष्ठ ,ईमानदार ,शालीन तथा दूसरों के लिए आदर्श बनने के लिए प्रेरित किया।स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।समारोह की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका हार्दिक धन्यवाद दिया। इस उपलक्ष्य पर मुख्याध्यापिका श्रीमती नम्रता शर्मा तथा रिदम इंचार्ज श्रीमती निधि घई भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का समापन स्कूल सॉन्ग तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।