एपीजे स्कूल रामा मंडी में प्रधानाचार्या श्री ए. के. शर्मा जी के नेतृत्व में एपीजे एजुकेशन के संस्थापक स्वर्गीय डॉ० सत्यापॉल जी की 104 वें जन्म दिवस बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। इस विशिष्ट दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें सर्वप्रथम प्रधानाचार्या
श्री ए.के. शर्मा जी,
उपप्रधानाचार्या,अभिभावको,अध्यापक गणों व स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उनके पसंदीदा भजनों का गायन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नैतिक मूल्यों पर आधारित सुविचार , टॉक, लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, नृत्य व कविता (सॉरिंग हाय माय नेचर) के ऊपर प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों के समक्ष डॉ० सत्यापॉल जी द्वारा किए गए विलक्षण कार्य की वीडियो दिखाई गई व आठवीं जसनूर कौर, कक्षा 10 की जसमीत कौर व 10+2 ( मेडिकल) जसराज करारिया को डॉ० सत्यापॉल अवार्ड से नवाजा गया, जिसमें विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और डॉ०सत्यापाल जी द्वारा लिखित पुस्तक’ रिफ्लेक्शन इन टाइम ‘ व क्रमशः धनराशि 5,000, 7500, 10,000 प्रदान की गई।

प्रधानाचार्या श्री ए. के. शर्मा जी ने एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्रीमती सुष्मा पॉल बर्लिया जी का संदेश पढ़ा। उन्होंने अपने मुख्य भाषण में कहा कि डॉ० सत्यपॉल जी एक सच्चे कर्मयोगी थे और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि हम भी अपने जीवन को सही मायने देखे उसे सार्थक बना सकें। अंत में उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शौरी भट्ट ने आए हुए अभिभावको अध्यापक गणों अध्यापक गणों व सभी को धन्यवाद दिया ||

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।