
एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व अधीन व उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शौरी भट्ट के दिशा निर्देश में विद्यालय में वर्ल्ड बुक दिवस मनाया गया l इस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया , जिसमें पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया गया , पी पी टी दिखाई गई, छात्रा जसनूर कौर ने विश्व बुक डे महत्त्व पर प्रकाश डाला l विद्यालय में विश्व बुक दिवस पर विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जैसे : बुक मार्क मेकिंग , पेपर बैग प्रतियोगिता व कार्टून पोस्टर मेकिंग , जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया l
इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा जी जी ने विद्यार्थियों को ‘ वर्ल्ड बुक दिवस’ पर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि,सभी को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़नी चाहिए और पुस्तकें ही हमारे लिए ज्ञान का खजाना है व हमारी सच्ची मित्र हैं l