एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य श्री ए. के. शर्मा जी के नेतृत्व अधीन दशहरे का पर्व मनाया l इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने दशहरे के पर्व से संबंधित कविताएं, नृत्य तथा बुराई पर अच्छाई की जीत के संबंध में ऐसे विचार व्यक्त किए कि वह समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकें l स्कूल की विद्यार्थियों ने लघु नाटक के अंक के माध्यम से हर मानव के भीतर बसी बुराइयों लालच , काम,क्रोध अहंकार, लोभ ,अंधविश्वास ,पाप और घृणा का अंत कर आपस में प्रेम, सद्भावना, एकता ,भाईचारा , ईमानदारी ,सच्चाई रूपी अच्छाइयों से समाज के समक्ष विशेष उदाहरण प्रस्तुत की l
अंत में प्रधानाचार्य श्री ए. के. शर्मा जी ने अपने भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया कि अगर मानव चाहे तो अपने अहंकारों पर रावण का नाश कर राम रुपया छाया को जाकर कर सकता है अंत में उन्होंने सभी बुराइयों के प्रतीक लालच रूपी तीनों पुतलों को जलाकर प्रेम ,सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया l