एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा जी के नेतृत्व अधीन अध्यापक गणों के सहयोग से, विद्यार्थी देश प्रेम के रंग और देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर झूम उठे l यह दिन बड़े हर्षोल्लास से सद्भावना के साथ मनाया गया l प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाके पहन कर आपस में मिलकर सद्भावना और भाईचारे की एक मिसाल प्रस्तुत की l इस विशेष दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत गाएं व नृत्य प्रस्तुत किए l देश प्रेम से भरपूर देशभक्ति के गीतों से विद्यालय का वातावरण झूम उठा और बच्चों ने अपने देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रकट किए और विद्यालय परिसर में इस विशेष दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य ए. के .शर्मा जी और उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती भट्ट और स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया l
अन्त में प्रधानाचार्य श्री ए .के. शर्मा जी जी ने स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास के मह्त्व के बारे में विद्यार्थियों गणतंत्र दिवस के इतिहास उसके महत्व और देश में संविधान के बारे में बताया और 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के अदम्य साहस की सहारना करते हुए कहा कि नौजवान पीढ़ी को आगे अपने देश के लिए अपनी सेवाएं अर्पित करने के लिए प्रेरित कियाl

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।