
एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में 10+2 व 10 वीं का नतीजा बहुत शानदार रहा।
विद्यालय की होनहार , प्रतिभावान विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई +2 व 10 वीं की परीक्षाओं में
अपने परिश्रम का लोहा मनवाया उसका बखूबी प्रमाण दिया।
10+2 के नतीजे इस प्रकार रहे :-
�� मनवीर कौर ने कॉमर्स में 93% अंक प्राप्त किए कर प्रथम स्थान अर्जित किया l अंग्रेजी में-
94,इकोनॉमिक्स-90, बिजनेस स्टडी -98, अकाउंटेंसी 95अंक प्राप्त किए l
�� दिलजोत सिंह ने 87% प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया इकोनॉमिक्स-85, बिजनेस स्टडी
100 अंक प्राप्त किए l
दसवीं कक्षा के नतीजे इस प्रकार रहें l
�� वीर ज़ोरावर सिंह ने 93.8% प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंग्रेजी में 92, पंजाबी में 97, हिंदी
91,गणित में 89, साइंस में 89, सोशल साइंस में 96अंक प्राप्त किए l
�� मनवीर सिंह ने 91.2% वहीं दूसरा स्थान प्राप्त किया पंजाबी में 99, साइंस में 89, सोशल
साइंस में 90 अंक प्राप्त किए l
�� एकम सिंह राय 90.8% ने तीसरा स्थान अर्जित किया , पंजाबी में 95, गणित में 94, साइंस में
91 अंक प्राप्त किए l
प्रिंसिपल श्री ए.के. शर्मा जी ने उच्च कोटि का नतीजे हासिल करने के लिए व विद्यालय को
गौरवान्वित करने के लिए सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी और
जीवन में सदैव आगे रहने का आशीर्वाद भी दिया । उन्होंने विद्यालय के प्रतिभावान और
अनुभवी अध्यापकों को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया l उन्होंने कहा कि मनुष्य को
सदैव अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए और निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए जिससे सफलता
का रास्ता अपने आप खुल जाता है l