
एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा जी के नेतृत्व में अध्यापक गणों के सहयोग से
‘ मदर डे ‘ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस रजनी शर्मा मेडिटेशन और योगा एक्सपर्ट ने शिरकत की lकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं को हर तरह की जिम्मेदारियों से मुक्त कर स्वयं के लिए समय निकाल खुद की प्रगति एवं स्वास्थ की ओर ध्यान देना रहा l मदर डे के उपलक्ष्य में भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई l सभी माताओं ने प्रतियोगिताओं जैसे सेल्फी विद मॉम, कार्ड, फायर ऑन स्टेज़ (डांस), व मॉडलिंग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम के दौरान मिस रजनी शर्मा मेडिटेशन एंड योगा स्पेशलिस्ट द्वारा सभी को मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी व अपने मुख्य भाषण में उन्होंने माताओ कहा है कि बच्चों के साथ-साथ खुद का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया
जीवन में योग और मेडिटेशन के महत्व को दर्शाया व माता के साथ छोटा सा योगा सेशन भी किया l उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की , कार्यक्रम मैं 50 से ऊपर माताओं ने अपने बच्चों के साथ गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया l
प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा जी ने आई हुई माताओं को ‘माँ दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी व जीवन में माँ का योगदान पर प्रकाश डाला l अन्त में उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शॉरी भट्ट ने माताओं तथा अतिथि गणों एवं मिस रजनी शर्मा का पूरे एपीजे परिवार की ओर से धन्यवाद किया और उनके द्वारा बताए गए उपायों को जीवन में अपनाते हुए स्वयं को स्वस्थ एवं दृश्य रखने और एक स्वस्थ जीवन जीवन का आश्वासन दिया और कहा कि स्वस्थ एवं तंदुरुस्त होना हैl