एपीजे स्कूल रामा मंडी,जालंधर में प्रधानाचार्य श्री ए. के. शर्मा जी के नेतृत्व अधीन अध्यापक गणों के सहयोग से विद्यार्थियों के प्रति सजगता ,शिक्षण विधियां, मूल्यों पर आधारित एपीजे की शिक्षण विधि, विद्यार्थियों के बीच में पौष्टिक आहार के सेवन का महत्व, विद्यार्थियों की रोजाना समस्याओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए ‘पेरेंट ओरियंटेशन प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया lअध्यापक गणों ने विद्यार्थियों के दिन प्रतिदिन आ रही समस्याओं का समाधान बताया तथा उनके प्रति सजग रहते हुए बड़े ही प्रेम भाव से उनको खेल-खेल में पढ़ाने की विधियों के बारे में बताया l उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शॉरी भट्ट ने उच्च आचरण के ढंग को सिखलाने तथा अजनबी व्यक्ति के प्रति सचेत रहने और उन की रक्षा की विभिन्न विधियों से जागरूक करवाया l

प्रधानाचार्य श्री ए. के शर्मा जी ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में उनके पूर्व सहयोग की कामना की ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके l

 

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।