जालंधर

18 दिसंबर , 2024

एनजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में 50वीं दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का पहला दिन आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि एसडीएम आदमपुर श्री विवेक कुमार मोदी आईएएस थे lसबसे पहले प्रिंसिपल श्री केएस रंधावा जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मुख्य अतिथि ने गुब्बारे उड़ाकर मार्च पास का आरंभ किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है lमुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। फिर मुख्य मेहमान को मोमेंटो भेंट किया गया lइस अवसर पर प्राइमरी विंग हेड-मिस्ट्रेस तथा अकादमिक कोर्डिनेटर श्रीमती संगीता भटिआ ,प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती सुखम ,सीबीएसई कोर्डिनेटर श्रीमती इंदरप्रीत कौर तथा सेकेंडरी कोर्डिनेटर श्री सतविंदर सिंह भी मौजूद रहे l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।