जालंधर 3 मई 2025

एम.जी.एन.पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में आज स्कूल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।शब्द का गायन करते हुए भगवान का आशीर्वाद लेकर इस समागम की शुरुआत की गई।इस समागम के मुख्य अतिथि श्रीमान वनीत धीर (मेयर जालंधर) थे।पुष्पगुच्छ तथा प्लांटर देकर उनका स्वागत किया गया।उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्य निभाने और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने और जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। स्कूल की
हेड गर्ल जपनूर कौर, हेड बॉय सिमरजीत सिंह, डिप्टी हेड बॉय तथा डिप्टी हेड गर्ल, सभी हाउस के कप्तान तथा सभी प्रीफेक्ट्स को स्कूल के प्रधानाचार्य सरदार कमलजीत सिंह रंधावा ने अपनी ड्यूटी को पूरा करने की शपथ दिलवाई तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए नियमों का पालन करने के लिए कहा।अनुशासन के प्रति पूर्ण रूप से ईमानदार रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती संगीता भाटिया ( हेडमिस्ट्रेस एवं अकादमीक कोर्डिनेटर), श्रीमती सुखम (इंचार्ज प्री प्राइमरी विंग )तथा कोऑर्डिनेटरस भी शामिल हुए।इस कार्यक्रम के अंत में पंजाब के लोकनृत्य भाँगड़ा का आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।