जालंधर, 26 जनवरी, 2026 – एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, जालंधर में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े जोश और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। प्रिंसिपल श्री कवलजीत सिंह रंधावा जी ने राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा की, जिसके बाद राष्ट्रीय गीत गाया गया। देशभक्ति के नारे लगाकर सारा वातावरण गूंज उठा। स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने संविधान की महत्वता, क्रांतिकारियों के बलिदान और देशभक्ति की भावना भरते हुए राष्ट्र के नाम संदेश दिया।
स्कूल के प्रिंसिपल कवलजीत सिंह रंधावा जी, तीनों विंग्स के कोऑर्डिनेटर , अध्यापक साहिबान और एन. सी. सी कैडेट्स ने झंडे को सलामी देकर झंडे का मान बढ़ाया।