एम.जी.एम .पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में तीज समारोह मनाया गया जिसमें मनोरंजक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।बच्चों को तीज का महत्व समझाया गया एवं अपने सभ्याचार को जीवित रखने का संदेश दिया। गिद्धे और भांगड़े द्वारा बच्चों ने कार्यक्रम में जान डाल दी। डी.जे .की धुन पर बच्चों ने खूब आनंद उठाया।सभी विद्यार्थी रंग बिरंगे परिधानों में सुंदर लग रहे थे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के. एस. रंधावा ,हेडमिस्ट्रेस तथा अकेडमिक कोर्डिनेटर श्रीमती संगीता भाटिया, सीबीएसई कोर्डिनेटर श्रींमती इंदरप्रीत कौर, के. जी. विंग इंचार्ज श्रीमती सुखम , सेकेंडरी कोर्डिनेटर श्री सतविंदर सिंह और सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।