
जालन्धर :एम.जी.एम.पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।स्कूल समारोह की
शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कमलजीत सिंह रंधावा जी द्वारा ध्वजारोहण से की गई। तिरंगे के सम्मान में
एनसीसी कैटडेट्स द्वारा सलामी दी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। देश की
आजादी पर खुशी का अनुभव करते हुए भांगड़ा भी प्रस्तुत किया गया।के .जी. विंग में भी शिक्षकों द्वारा कठपुतली
शो ;मोबाइल से मुक्ति प्रस्तुत किया गया।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कमलजीत सिंह रंधावा जी ने अमर शहीदों को
याद करके सच्चाई के पथ पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर तथा
हेडमिस्ट्रेस श्रीमती संगीता भाटिया ,प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज श्रीमती सुखम ,सीबीएसई कोऑर्डिनेटर श्रीमती इंद्रप्रीत
कौर ,सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर श्री सतविंदर सिंह जी भी मौजूद रहे।