जालंधर : एलायंस क्लब जालंधर समर्पण लेडीज ने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते हुए आज शिवपुरी बस्ती शेख, शमशान घाट के खाली पड़े स्थान में वृक्षारोपण का प्रकल्प किया । इस स्थान पर 101 विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाकर इस जगह की सुन्दरता को चार चाँद लगा दिए । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एलायंस क्लब की प्रधान एली भारती महेन्द्रू ने की। आज हमारे कलव ने इस अवसर पर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – 2 एली हरपरीत कौर जी की विज़िट रक्खी थी। एली हरपरीत कौर जी ने इस कार्यक्रम की बहुत बहुत बधाई दी तथा कहा कि सभी को अपने अपने घरों में एवं उसके आसपास हरित क्रांति लानी है इसके लिए सभी सदस्यो को पौधारोपण कर के आने वाली समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी। इस कार्य से हमारा वातावरण शुद्ध हो जायेगा तथा हमारे समाज की सेहत में सुधार होगा। । आज के मुख्य अतिथि शिवपुरी के प्रधान राजेश सूरी, प्रोजेकट डाइरेक्टर कोहिनूर एली जी डी कुन्दरा जी तथा रीजन चेयरमैन एली एन के महेन्द्रू जी, एली शमा महेन्द्रू डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, परोमिला बलगन सचिव , एली ज्योति सूरी,एली सोम दत्त तांगरी द्वारा यह कार्यकर्म आयोजित किया गया । कुन्दरा ने कहा कि इन पौधों की देखभाल, सेवा बच्चों की तरह करनी होगी इस के लिए यहाँ माली का भी प्रावधान है जो कि इस कार्य को करने में सछम है । इस अवसर पर एली एन के महेन्द्रू ने इस प्रोजेक्ट की बहुत सराहना की । क्लब की सचिव एली प्रोमिला बलगन ने कहा कि वृक्षारोपण हमारी लेडीज क्लब का पांचवा प्रोजेक्ट है अभी तक इस वर्ष 200 पौधे लग चुके हैं तथा उनकी देखभाल भी की जा रही है। इस मौके पर एली सौरभ महेन्द्रू, भूपिन्द्र कुमार कालिया, मुनीश धीर तथा सुमित कपूर विशेष रूप से उपस्थित हुए ।तत्पश्चात प्रधान ने सभी सदस्यो को धन्यवाद दिया तथा वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली हरपरीत कौर जी को उनकी उपस्थित पर बहुत बहुत बधाई दी ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।