एलायन्स कल्ब जालन्धर एलीज़ ने बुधवार को “अपने पितरों को श्रद्धा से याद करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए किया जाने वाला एक अनुष्ठान (श्राद्ध) का आयोजन ज़रूरतमद और गरीब व्यक्तियों को कुल्चे छोले व मिश्ठान खिला कर, 2 अक्तूबर 2024 को सुबह 11-30 बजे, जालन्धर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने पार्क में और इसी के साथ साथ अपने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी को भी याद कर के “गांधी जयंती” उत्सव का आयोजन किया।
आएं हुए सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में अलायन्स कल्ब जालन्धर एलीज़ समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं का जिक्र किया।
इस मौके पर उप-गवर्नर एली सनदिप कुमार, चार्टर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली जी. एस. जज, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सैक्रेटरी एली कुलविंदर फुल, रिजन चैयरमेन एली डी. के. छाबड़ा, एली केवल किशन शर्मा, कल्ब प्रधान एली रविन्द्र पाल मिड्ढा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एली जसविंदर सिंह मिन्हास, चार्टर प्रधान एली राजीव अग्रवाल, सैक्रेटरी एली लेडी बीनू अग्रवाल, पी.आर.ओ. एली अश्विनी कोहली, चार्टर सैकटरी एली डी वी भनोट, व खास तोर पर श्री कमल कपूर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।