अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, टेस्ला के CEO एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में ही रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई। ट्रंप की जीत से जुड़े बाजार के सकारात्मक रुझान ने मस्क को वित्तीय तौर पर बड़ा फायदा पहुंचाया, और उनकी कुल संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर (करीब 2,44,267 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ, उनकी संपत्ति अब 290 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। यदि यह ट्रेंड जारी रहता है, तो मस्क जल्द ही 300 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो सकते हैं, जो एक और बड़ा मील का पत्थर होगा।ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ अब 290 अरब डॉलर हो गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में $61.3 अरब का इजाफा हुआ है। मस्क के पास टेस्ला के 411 मिलियन शेयर हैं। कंपनी का शेयर बुधवार को 14.75% तेजी के साथ 288.53 डॉलर पर बंद हुआ। इसके साथ ही यह शेयर दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। टेस्ला 926.19 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। मस्क ने जिस तरह से ट्रंप की रैलियों में प्रचार किया, उससे माना जा रहा है कि उन्हें सरकार में भी जगह दी जा सकती है। उन्हें फाइनेंस मिनिस्टर बनाए जाने की अटकलें भी हैं। एक रैली में उन्होंने कहा था कि वह अमेरिका के बजट में दो ट्रिलियन डॉलर बचा सकते हैं।ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ में भी बुधवार को 7.14 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 228 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (202 अरब डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (193 अरब डॉलर) चौथे और बर्नार्ड अरनॉल्ट (173 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (159 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (158 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (149 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (148 अरब डॉलर) नौवें और स्टीव बालमर (146 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।