ए.पी.जे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स ने डॉ सत्यपॉल जी की नौंवी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित
जालंधरः ए.पी.जे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स जालंधर में ए.पी.जे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपॉल जी की नौंवी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुचारिता शर्मा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे आज डॉ सत्यपाल जी हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा उच्च शिक्षा को लेकर स्थापित मूल्य, उर्जावान विचार आज भी हमारा दिशा निर्देश कर रहे है। हम दृढ़ संकल्प है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ साथ नैतिक मूल्यों को भी धारण करें। इस अवसर पर म्यूजिक वोकल विभाग से डॉ विवेक वर्मा ने -जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो जा राम- तथा डॉ मनदीप सिंह ने -राम नाम की माला भज ले भजन गा कर अपने भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकवृंद भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।