जालंधरः ए.पी.जे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स में आज अंतरराष्ट्रिय योगा दिवस मनाया गया। जिस मे स्वामी अधियातमनंदा जी के पैरोकार श्री दविंदर अरोड़ा जी(योगा गुरू) जी ने उचेचे तौर पर शिरकत की। उन्हों का इस योग क्षेत्र के साथ लगभग 30 साल का तुजुर्बा है। इस मौके पर उन्होंने फैकल्टी मैंबरों को योगा और ध्यान के महत्व के साथ साथ भिन्न प्रकार के आसन भी विहारक रूप में करवाए। इस मौके पर कॉलेज के समूह अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस के बिना श्री दविंदर जी ने अधुनिक समें में विभिन्न बिमारियों जैसे कैलेसट्रोल, शुगर आदि बिमारियों के कई घरेलु इलाज भी बताए। इस मौके पर प्रिसिपल डॉ सुचारिता शर्मा जी ने अपने विचार प्रगट करते हुए कहा कि अजोके समय में विभिन्न शरीरिक और मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए योगा और ध्यान बेहद कारगर हथियार है। उन्हों ने श्री दविंदर जी का कालज पहुंचने और अहिम जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।