ए.पी.जे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के बैचलर ऑफ़ डिज़ाइनिंग विभाग द्वारा RESIN क्राफ्ट पर एक दिवस्य वर्क शॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप में लुध्याना से कन्नू प्रिया मित्तल उपस्थित हुए इसमें उन्होंने कहा की क्रेज़ियन आर्ट में निपुणता हासिल करने के लिए सबसे पहले आर्ट और इन्डस्ट्रीअल रीज़न और उन्हों ने आगे कलरिंग पिग्मेंट हार्डनेस और उसमे इस्तमाल होने वाले समान के बारे में जानकारी देते हुए कहा की डिज़ाइनर वस्तुओ में जैसे ट्रेस घड़िया और कोटलेक्स टेबल आदि बनाकर विद्यार्थियों को वेहवारिक ज्ञान प्रदान किया। प्रधानाचार्य सुचरिता शर्मा ने वर्कशॉप के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा की डिज़ाइनिंग एक छेत्र में वेहवारिक ज्ञान न प्रदान किया जाये तो वह भविष्य में इंडस्ट्रीस में जाके अपना स्थान नहीं बना पाएंगे और रजनी कुमार के पर्यासो की सराहना की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।