जालंधर : ए.पी.जे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के बेचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने अनिल गुप्ता के निर्देशन में एवरग्रीन पब्लिकेशन में विजिट किया एवरग्रीन पब्लिकेशन की डाइरेक्टर रोनिता चोपड़ा ने कॉलेज के विद्यार्थियों का आदरपूर्वक अभिनन्दन किया एवरग्रीन पब्लिकेशन के विद्याथियो ने जहा एक तरफ प्रकाशन प्रक्रिया डिज़ाइनिंग पार्ट और प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी हासिल की वही दूसरी तरफ बॉन्डिंग और फाइनल प्रोडक्शन का परिचय भी प्राप्त किया प्रिंसिपल सुचरिता शर्मा ने इस विजिट के बारे में अपने विचार व्यक्त कटे हुए कहा की पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आज समय की मांग है और इसमें एप्लाइड आर्ट्स के अनिल गुप्ता के पर्यासो की भरपूर सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।