जालंधर : ए.पी.जे स्कूल टांडा रोड में ‘ग्रैंडपारेन्ट्स डे’ का धूम धाम से आयोजन किया गया कार्यक्रम का थीम ‘गोल्डन एरा’ था दादा दादी नाना नानी थीम के अनुसार परिधान में आकर्षिक लग रहे थे। प्री प्राइमरी विंग के बच्चों ने गोल्डन एरा के गीतों पर डांस करके सबका मन मोह लिया। बच्चों ने कविताओं के द्वारा अपना प्यार ग्रैंडपारेन्ट्स को जाहिर किया सब बहुत उत्साहित थे। बॉल इन थे द बकेट गेम भी खिलाई गयी जिसमे सबने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि निशा झापर, स्कूल के डायरेक्टर ने प्रोग्राम का आनंद लिया और विजेताओं को पुरुस्कार दिए प्रिंसिपल गिरीश कुमार और कोडिनेटर दीप्ती कौशल ने सभी ग्रैंडपारेन्ट्स को बधाई दी और धन्यवाद दिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।