जालंधर : ए.पी.जे स्कूल टांडा रोड के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘मंजिल की ओर’ का आयोजन किया गया। जिसमे सातवीं और आठवीं के छात्रों ने भाग लिया। इस नकद नाटक में शिक्षा के महत्व को बताय बताया गया। छात्रों द्वारा माई हीरा गेट, देवी तलब मंदिर तथा बाबा सोडल मंदिर में इस नुक्कड़ नाटक को खेल कर लोगो की शिक्षा से जागरूक करवाया। स्कूल के कोऑर्डिनेटर दीप्ती कौशल ने स्कूल अध्यापक पूनम कलेर, अलका चड्डा, राहुल शर्मा, सुनील जोशी तथा नुक्कड़ नाटक के छात्र हेड बॉय पार्थ, हेड गर्ल श्रेया, पियूष, शाची, वानी, हरलीन, श्रेया, दिवा, आशना, अदिति को बधाई दी तथा जीवन में शिक्षा के महत्व को बतया गया।  लोगों द्वारा इस नुक्कड़ नाटक की खूब सराहना की गई तथा स्कूल की तरफ से एक उचित प्रयास कहकर स्कूल की प्रशंसा की गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।