एपीजे स्कूल रामा मंडी में प्रधानाचार्य श्री एके शर्मा जी के अध्यक्षता में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु सरदार सुरिंदर सिंह सोढ़ी ( आई .पी.एस,
सबका ओलंपिक हॉकी कप्तान
) मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान रहें l
कार्यक्रम का सर्वप्रथम मशाल जलाकर शुभ आरंभ किया गया l कार्यक्रम में तत्पश्चात चौथी कक्षा की छात्राओं और लड़कों ने नृत्य से किया l
किंडरगार्डन विद्यार्थियों ने फ्रॉग प्रतियोगिता करवाई गई , उनके लिए कई प्रकार की फन गेम्स का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शित किया और उन्होंने सभी गेम्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
प्राइमरी विंग के लिए भी विशेष रूप से खेल गतिविधियों व प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl विद्यालय के चारों सदनों व्यास ,सरस्वती, सतलुज और यमुना के विद्यार्थियों ने बड़े गर्म जोशी के साथ वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया वह अपनी अद्भुत शारीरिक श्रम को दर्शाया l विद्यार्थियों के लिए पृथक – पृथक खेलों का आयोजन किया गया दोनों ( लड़के व लड़कियों)अंडर -12 ,अंदर -14 के लिए 100 मीटर, 200 मीटर,400मीटर, 600 मीटर, रीले रेस( 4*100 मीटर), लॉन्ग जंप , शॉट पुट जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाl विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से नवाजा गयाl
मुख्य अतिथि सरदार सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी संदेश दिया के विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक विकास का होना भी अति अनिवार्य है l प्रधानाचार्य श्री ए .के. शर्मा जी ने मुख्य अतिथि सरदार राजेंद्र सिंह ,विद्यार्थियों व उनके आए हुए अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी वह भविष्य में भी सदैव आगे रहने का आशीर्वाद दिया और साथ ही खेलों के महत्व को दर्शाया l

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।