
ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन ने नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऐली संदीप कुमार की अगुवाई में एक स्थानीय होटल में *नालेज-2025* समारोह आयोजित किया गया।समारोह का शुभारंभ ऐली कुलविंदर फुल्ल द्वारा पढ़ी गई प्रार्थना के साथ हुआ। फंक्शन चेयरमैन ऐली एम पी सिंह बिनाका ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार,उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू,उप गवर्नर दितिय पदम लाल का व मुख्य मेहमान ईंटरनेशनल डायरेक्टर हेमंत शर्मा व आऐ हूए सदस्यगण का स्वागत किया । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार ने डिस्ट्रिक्ट गीत व लोगो व स्लोगन *”प्यार व जुनून के साथ सेवा”* जारी किया ।उन्होंने कहा कि हम आपने कार्यकाल में मुख्य रूप से आई ओप्रेशन व आइ डोनेशन, ट्रेफिक रूल पर जानकारी, पर्यावरण, फूड फार हंगर व समाज सेवा के ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट्स करेंगे। आपनी केबिनेट, रीजन चेयरमैन व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन से अवगत करवाया।सभी क्लब्स के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष, पीआरओज को स्कूलिंग करवाई गई, स्टाफ मीटिंग की गई। मुख्य मेहमान ऐली हेंमत शर्मा , गेस्ट ऑफ ऑनर वाईस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन ऐली पवनजीत सिंह वालिया, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू,उप गवर्नर दितिय पदम लाल, कान्फ्रेंस कन्वीनर आर एस परमार, चार्टर गवर्नर जीएस जज, एम एम सी सी हरप्रीत कौर, पी आई डी राकेश शर्मा,अनिल कुमार, ऐच ऐस पन्नु,डाक्टर जे ऐस थिंड सभी ने आपने संबोधन में आह्वान किया कि सभी मिलजुल कर इस वर्ष समाज सेवा के शानदार कार्य करके डिस्ट्रिक्ट स्लोगन *”प्यार व जुनून के साथ सेवा”* को साकार करें। रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने अस्वासन दिया कि इस वर्ष हम 1000 आइ ओप्रेशन करवाएंगे व उन्होने सभी सदस्यों को उपहार भेंट किए। । जिन ऐली सदस्यों ने सर्विस प्रोजेक्ट्स में सहयोग दिया उनको ईंटरनेशनल पिन व मैडल लगाकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सचिव राजेश साहनी ने बखूबी निभाया।
समारोह बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेडी तमन्ना चुटानी,कुलविंदर कौर जज,शमा महेंद्रू,मिसेज थिंड,डी सी एस राजेश साहनी, डी सी टी मनी कुमार, पीआरओ हरपाल सिंह, मंदीप सिंह सोहल, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, देव राज हंस, डाक्टर मनीष मेहता ,प्रदीप शर्मा,डाक्टर सुभाष चंद्र, जोन चेयरमैन बलविंदर कौर, राम लुभाया,होश्यारी लाल ,अमरीक सिंह, दया कृष्ण छाबड़ा,केवल शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।