ट्रेन यात्रियों के लिए खास खबर: कई ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द, देखें पूरी सूची

भोपाल। ट्रेन के परिचालन में यास तूफान ​का असर देखा गया है। बंगाल में यास तूफान का व्यापक असर होने के बाद हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है। ताउते के बाद अब यास चक्रवात का बड़ा असर रेलवे पर पड़ा है। इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दोनों दिशाओं की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। जो अलग-अलग दिनों में 24 मई से 30 मई तक रद्द की गईं थी। दरअसल, ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात याद की चेतावनी जारी की गई है। जिसके कारण रेलवे ने आपदा प्रबंधन व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जो 24 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

दिनांक 25, 26 एवं 27 मई, 2021 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए छूटने वाली 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रद्द रहेगी।

दिनांक 25 एवं 27 मई, 2021 को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी।

दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02222 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी ।

दिनांक 29 मई 2021 को सांतरागाछी से पुणे के लिए छूटने वाली 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।