कोरोना महामारी फैलने के कारण पैदा हुए हालतों का असर पर रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। इसलिए लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए इंडियन रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है। फिरोजपुर रेल डिवीजन ने विभिन्न राज्यों से कटरा और जम्मूतवी जाने वाली वंदे भारत समेत 18 जोड़ी ट्रेनों (अप-डाउन) को अगले आदेश तक रद्द किया है। डिवीजन से आदेश मिलने के तुरंत बाद इन ट्रेनों की रिजर्वेशन भी बंद कर दी गई है।रेवले के इस फैसले से पठानकोट और जम्मू-कश्मीर से बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। इसलिए रेलवे को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।फिरोजपुर रेल मंडल के DRM राजेश अग्रवाल ने कहा कि इन ट्रेनों को अगले आदेशों तक के लिए बंद किया गया है। परन्तु जैसे ही स्थिति में सुधार आएगा, इनको तुरंत बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे संक्रमण की रोकथाम में कोविड नवाचार का पालन करें। टेस्ट करवाकर ही यात्रा करें और यात्रा के दौरान दूरी सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखें।
इन ट्रेनों को किया गया बंद
- कटरा से डॉ. आंबेडकर नगर जाने वाली मालवा सुपरफास्ट ट्रेन (02920)
- नांदेड से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (02751)
- जम्मूतवी से नांदेड साहिब एक्सप्रेस ट्रेन (02752)
- ऋषिकेश-जम्मूतवी के बीच चलने वाली (04605)
- जम्मूतवी से ऋषिकेश जाने वाली (04606)
- कटरा-दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली श्रीशक्ति एसी स्पेशल (02462-02461)
- कटरा-ऋषिकेश-कटरा (04409 और 04410) हेमकुंट एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली (022439 और 022440) वंदे भारत एक्सप्रेस
- अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद के बीच चलने वाली (09415-09517)
- डॉ. आंबेडकर नगर-कटरा के बीच चलने वाली (02919) मालवा सुपरफास्ट
- 02246 उत्तर संपर्क क्रांति
- 02005 नई दिल्ली-कालका डेली स्पेशल
- 02006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी
- 02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल
- 02012 शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल
- 02013 शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर
- 02014 शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली
- 02029 शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर
- 02030 शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली
- 02045 शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़
- 02046 शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली
- 02057 जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल
- 02058 जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली
- 02265 दुरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी
- 02266 दुरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय
- 02445 नई दिल्ली-कटरा स्पेशल
- 02446 कटरा-नई दिल्ली
- 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल
- 02456 बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन