कनाडा में पढ़ाई करने जा रहे भारतीय छात्रों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है है। खबर है कि कनाडा सरकार ने अगले दो वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजामें कटौती और वीजा जारी करने की सीमा तय करने की घोषणा की है।इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि प्राइवेट कॉलेजों से ग्रेजुएशन करने वालों को भी वर्क परमिट नहीं मिलेगा। इसे जस्टिन ट्रूडो सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। बता दे कि इस बात का ऐलान कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर द्वारा किया गया है।कनाडा सरकार द्वारा यह फैसला लेने से पंजाब छात्रों को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि पंजाब के लोगों की पहली पसंद कनाडा बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते है युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।

कनाडा में बढ़ा आवास संकट
एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा ने घोषणा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी परमिट के लिए स्वीकृत आवेदनों की संख्या पर प्रवेश सीमा लगाएगा, जिसके परिणामस्वरूप 2023 की तुलना में इस वर्ष संख्या में 35 प्रतिशत की कमी आएगी। बता दे कि कनाडा में इस समय आवास संकट बढ़ हुआ है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।