जालंधर में ट्रैवल एजैंटों और इमीग्रेशन कंपनियों द्वारा लगातार ठगी की जा रही है। ताजा मामला कनाडा स्टडी वीजा दिलाने के नाम लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का सामने आया है।जालंधर के Immigration कंपनी के ऊपर लाखों की ठगी का आरोप लगा है। जालंधर की DREAM 2 DESTINATION Immigration के एजैंटों पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप है। जिससे इनके दफ्तर 1st Floor, Bedi Paradise, Opp. Residency Hotel, Near Bus Stand, Garha Road, Jalandhar के सामने किसानों ने धरना लगा दिया है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि DREAM 2 DESTINATION Immigration की मालिक Poonam Kataria D/o Sh. Prithi Pal निवासी Ward No. 12, Pheruman Road, Rayya, Tehsil Baba Bakala, Distt. Amritsar (Punjab) ने लाखों रुपए ठगी की है इसके लिए उसने करीब 25 लाख रूपये Poonam Kataria को दिए थे, लेकिन आज तक ना तो उसका वीज़ा लगवाया और ना ही उसके पैसे वापिस किये। पीड़ित गुरसेवक सिंह गांव पट्टी जिला तरनतारन ने आगे यह भी बताया की जब मैने इस संबंध में किसान यूनियन के साथ सम्पर्क किया।
किसान यूनियन ने उसके साथ जालंधर पहुंचकर DREAM 2 DESTINATION Immigration जालंधर की मालिक Poonam Kataria के साथ सम्पर्क किया। तो Poonam Kataria ने खुद उनको पैसे देने का वादा किया, लेकिन आज तक उसके ना तो पैसे वापिस किया और ना ही वीज़ा लगवाया।