अंबाला: व्यक्ति को कनाडा भेजने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महेश नगर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पंजाब के जिला मोहाली के अंटाला गांव निवासी वरिंद्र सिंह ने बताया कि उसके दोस्त गुरविंद्र सिहं ने हितेश कुमार गोयल व रचना गोयल से अप्रैल 2022 में मुलाकात करवाई। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करते हैं और उनका कार्यालय कुरुक्षेत्र में है।

आरोपी दंपती ने उससे कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की। बताया कि वह ढाई महीने में वर्क परमिट व सारे दस्तावेज विदेश भेजने के उसे दे देंगे। वह चार महीने के अंदर दो साल के वर्क परमिट पर कनाडा भेज देंगे। शिकायतकर्ता ने दो लाख रुपये भेज दिए। तीन महीने बीतने पर भी विदेश नहीं भेजा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।