फगवाड़ा, 20 नवंबर (शिव कौड़ा) सर्व नौजवान सभा की एक जरूरी मीटिंग मुख्य संरक्षक श्री सतपाल लांबा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 28 नवंबर को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा माडल टाऊन फगवाड़ा में जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के करवाये जा रहे सामूहिक आनंद कारज तथा 30 नवंबर को खेड़ा रोड पर करवाई जा रही माता रानी की चौंकी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान सभा के सदस्यों की तरफ से मिले सुझावों पर विचार विमर्श के पश्चात सहमती बनी कि शहर के समर्थ लोगों से इस पुण्य कार्य हेतु यथा संभव सहयोग मांगा जाए। इन दोनों ही समागमों में समाज सेवक, अलग-अलग पार्टियों के नेता कार्यकर्ता, लेखक, बुद्धिजीवी और धार्मिक हस्तियां शामिल हो रही हैं। मीटिंग के दौरान हरजिन्द्र गोगना, पूर्व सरपंच पलजिन्द्र सिंह, प्रिंसीपल गुरमीत सिंह पलाही, रवीन्द्र सिंह राय व प्रधान सुखविन्द्रसिंह ने सभा की तरफ से किये जा रहे समाज सेवी कार्यों पर प्रकाश डाला। उपस्थित सदस्यों ने सभा व खास तौर पर प्रधान सुखविन्द्र सिंह के काम काज की खुले मन से प्रशंसा की। प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि आनंद कारज की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है। इस अवसर पर तृप्ता शर्मा, डा. विजय कुमार, जगजीत सेठ, रणजीत मल्हन, डा. कुलदीप सिंह, शिव कुमार, डा. नरेश बिट्टू, अनूप दुग्गल, नरिन्द्र सैनी, अनंत दीक्षित, गुरप्रीत कौर, सुखजीत कौर, साक्षी त्रिखा, मोनिका, तीशा, राजकुमार राजा, नीतू गुडिंग, जशन मेहरा, अशोक शर्मा, पूनम, किरण, सिमरन, शरण, अणु, निशु, प्रिया, जूही सिंह, सोनाली, पूनम पासी, अनु, कुसुम, गगन, मीनाक्षी, मनीषा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।